पौधे लगाइए-फोटो खिंचवाइए
फिर भूल जाइए, गड्ढों में रखे काली पन्नी सहित पौधे।।
रामपुरा( जालौन) रामपुरा ब्लॉक क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए पौधरोपण अभियान सिर्फ पौधे लगाने और फोटो खिंचवाने तक ही सिमट गया है। पौधे लगाइए, फोटो खिंचवाइए और भूल जाइए। पौधा बचा या सूखा इसकी कोई फिक्र नहीं।इस वर्ष विकास खंड रामपुरा को करीब पौने दो लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य प्रशासन द्वारा मिला था जिसमे प्रत्येक ग्राम पंचायत को करीब 4290 पौधरोपण करना था।उसमें से कितने पौधे बचे यह वन विभाग के साथ साथ ग्राम सचिव व प्रधान को भी पता नहीं है।पौधों के रखाव के लिए ग्राम पंचायत के पास कोई योजना नहीं है।
*इस वर्ष भी लगे लगभग पौने दो लाख पौधे*
पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए हर साल ब्लॉक में लाखों पौधे लगाए जाते हैं। शासन की ओर से बकायदा हर विभाग को इसका लक्ष्य आवंटित किया जाता है। इस वर्ष लगभग पौने दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जुलाई माह में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कार्यालय परिसर और सरकारी जमीनों पर पौधे लगाए जाते हैं। पौध रोपण में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेते हैं। मगर पौधा लगाने के बाद रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता है नतीजतन और कुछ पौधे सूख जाते हैं और कुछ जानवरों द्वारा नष्ट कर दिए जाते हैं ।
मामला विकास खंड रामपुरा की ग्राम पंचायत हमीरपुरा का है।जहां ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम में पौधरोपण के नाम पर सिर्फ गड्डे नजर आ रहे है अगर कही पौधे लगे भी है तो गड्डे खोदकर पन्नी सहित पौधे गड्डे में रख दिए गए है।अमृत सरोवर तालाब पर गड्ढों में पन्नी लगे पौधे रखे है इस चिलचिलाती धूप में पौधे कब तक जिंदा बने रहेंगे।
उक्त प्रकरण के बारे में सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह ने बताया जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone