पौध रोपण कर प्रधानों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।

रामपुरा जालौन:-विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विकास खंड रामपुरा के ग्राम प्रधानों के द्वारा अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। गांवों और स्कूलों में पौधे लगाए गए। लोगों को पौध रोपण के लिए प्रेरित किया गया। लोगों ने पौधरोपण में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।वही ग्राम पंचायत मिर्जापुर जागीर प्रधान चंद्रवती व प्रधान प्रतिनिधि रामशंकर व सिध्दपुरा प्रधान सर्वेश देवी व प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह,रामपुरा देहात प्रधान ओमप्रकाश निषाद,महटौली प्रधान शिववरन सिंह ने अपने अपने ग्रामवासियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।प्रधानों ने ग्रामवासियों को बताया पीपल, बरगद व पाकड़ के सम्मिलित रोपण को हरिशंकरी कहते हैं। पीपल में त्रिदेवों यानि ब्रह्मा, विष्णु व महेश का वास माना जाता है। बरगद के वृक्ष को लेकर मान्यता है कि इसकी शाखाओं में विष्णु का निवास होता है। बरगद सदाहरित विशालकाय छाया वृक्ष है। पाकड़ का वृक्ष भी देवताओं की ओर से संरक्षित माना जाता है।
पाकड़ सदा हरा-भरा रहने वाला वृक्ष है। इससे घनी शीतल छाया मिलती है। पीपल एकलौता पौधा है जो 24 घंटे ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है। आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पर्यावरण संतुलन में विशेष महत्व रखने वाले ये पौधे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक