प्रजनन काल में हो रहा प्रतिबंधित प्रजाति की मछली का शिकार
रामपुरा (जालौन ) प्रजनन काल में प्रतिबंधित प्रजाति की मछली का शिकार धडल्ले से किया जा रहा है l
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीहर में सौंदर्यीकरण कराए गए जल से लबालब तालाब में प्रतिबंधित प्रजाति की मछली का शिकार प्रतिबंधित काल में धडल्ले से किया जा रहा है l बताया जाता है कि ग्राम पंचायत टीहर अंतर्गत लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में फैला विशाल जलाशय है जिसमें अब तक सिंघाड़ा की खेती होती रही है लेकिन इस वर्ष 2024 में इस तालाब में मत्स्य पालन किया गया l ज्ञात हो कि दिनांक 1 जून से 31 अगस्त 3 माह तक विशेष किस्म रोहू कतला ब्रास कामन आदि कई किस्म की मछली का शिकार प्रतिबंधित है लेकिन ग्राम टीहर के तालाब में प्रतिबंधित अवधि के दौरान प्रतिबंधित प्रजाति की मछली का शिकार धड़ल्ले से करके आए दिन एक दो लोडर पकड़ी गयी मछली को अन्य जनपदों में भेजा जा रहा है l उक्त संदर्भ में जिला मत्स्य अधिकारी मनीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त प्रजाति की मछली का शिकार नदी एवं झील में प्रतिबंधित है l लेकिन तालाब में इस प्रकार की मछली का शिकार प्रतिबंधित नहीं है l
उप जिला अधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल ने बताया की मछली पालन हेतु तालाब को पट्टे पर दिया जाता है जिसमें शिकार किया जाना प्रतिबंधित नहीं है फिर भी यदि मछली के अवैध शिकार का मामला संज्ञान में आएगा तो जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी l
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone