Homeआन्या स्पेशलप्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का...

प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का अभद्र टिप्पणी पर आक्रोशित कांग्रेसियों द्वारा गांधी चबूतरा पर फूंका गया पुतला,पुलिस काफी नोंक झोंक के बाद पुलिस अध जला पुतला छीन कर भागी

प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का अभद्र टिप्पणी पर आक्रोशित कांग्रेसियों द्वारा गांधी चबूतरा पर फूंका गया पुतला,पुलिस काफी नोंक झोंक के बाद पुलिस अध जला पुतला छीन कर भागी

उरई (जालौन)गांधी चबूतरा कोतवाली के सामने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय राय जी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी उरई एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों के तत्वाधान भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर सांसद द्वारा राहुल गांधी  नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) के विरुद्ध अशब्द (अभद्र टिप्पणी )कहे जाने को लेकर आज गांधी चबूतरा पर विरोध प्रदर्शन एव पुतला फूका  गया।सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा हमारे नेता राहुल गांधी अभद्र टिप्पणी करने वाले का यही अंजाम होगा हमारे देश की संसद मैं किसी की जाती पूछ कर देश के 80 प्रतिशत आबादी पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति आदिवासियों का अपमान देश की सर्वोच्च पंचायत संसद में भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा किया जाना दुर्भाग्य की बात देश इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला जलाते समय पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसमें नारे लगाए गए कि पुलिस के दम पर यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी जब-जब मोदी डरता है पुलिस को आगे करता है सड़क पर बैठकर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ रेहान सिद्दीकी सभी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाम लगाया जो कब पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए पुलिस से खींचातानी हुई धक्का मुक्की वा छीना झपटी हुई है।
इस अवसर पर डॉक्टर रेहान सिद्दीकी चौधरी श्याम सुंदर, अशोक द्विवेदी, सिद्धार्थ दिवोलिया, राजकुमार वर्मा, नफीस पठान, राजेश बुधौलिया, संजीव तिवारी सीटू  मुख्तार माइकल, हरिश्चंद्र हौसला हाजी आला बख्श, बाबू खान मंसूरी, वीरपाल राजपूत, सुरेश कुमार दीक्षित, शैलेंद्र व्यास, नरेंद्र प्रजापति, शब्बीर अंसारी, श्रीमती असगरी बेगमआदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular