प्रथम दिन कड़ाई व शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा।।

रामपुरा (जालौन) :-हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को समर सिंह इंटर कॉलज में परीक्षा  केंद्र व्यवस्थापक एस के निरंजन व अतरिक्त व्यस्थापक संगीता प्रजापति ,एवार्ड ब्लेकसहायक दिनेश सिंह और परीक्षा प्रभारी अब्दुल बहीद खां की मौजूदगी में  शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त व सीसीटीवी कैमरे की नज़र में सम्पूर्ण कराई गई।केंद्र व्यस्थापक में बताया कि सुबह की पाली में पहले दिन हाई स्कूल के 341 परीक्षार्थियों को व शाम की पाली में इंटर मीडिएट में 347 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना है।सचल दल में रामआसरे सिंह,गणेश दत्त पांडेय व मीनाक्षी तोमर ने कक्षायो की व्यवस्था को देखते हुए नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक कक्षा में घूमते नज़र आये।परीक्षा प्रभारी अब्दुल बहीद ,अरुन तिवारी ,भानु प्रताप सिंह व स्टाफ में करन सिंह ,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता परीक्षा व्यस्था में कड़ाई के साथ इस्टेटिक    मजिस्ट्रेट प्रयाग नरायन ने सीसीटीवी कैमरे के चलते परीक्षा सम्पन्न कराई।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक