प्रदेश के मुख्यमंत्री पांच जुलाई को जनपद आकर करेंगे वन महोत्सव का शुभारंभ

– कमिश्नर व डीआईजी ने डीएम-एसपी के साथ किया कायर्क्रम स्थल का निरीक्षण

चित्रकूट ब्यूरो: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच जुलाई को वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। आगामी पांच जुलाई को जनपद में सीएम के प्रस्तावित कायर्क्रम के तहत शनिवार को कमिश्नर व डीआईजी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ कायर्क्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निदेर्श दिया।
मण्डलायुक्त दिनेश कुमार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा विपिन कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शमार् के साथ थाना बहिलपुरवा अन्तगर्त ग्राम सेहरिन मजरा मड़ैय्यन का आगामी पांच जुलाई को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कायर्क्रम के दृष्टिगत कायर्क्रम स्थल, पौधारोपण स्थल एवं हैलीपैड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने कायर्क्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जायजा लिया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निदेर्श दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय, प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित, रेंजर, थाना प्रभारी बहिलपुरवा, पीआरओ वीर प्रताप सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी व कमर्चारीगण मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut