प्रदेश के संगठन मंत्री बने पवन तिवारी
माधौगढ़(जालौन)- अपने कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार तिवारी को प्रदेश संगठन मंत्री के तौर नियुक्त किया गया है हाल ही में हुई संगठन की प्रांतीय बैठक में यह फैसला लेकर उन्हे यह जिम्मेदारी दी गयी है प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार व महामंत्री नागेंद्र कुमार की मौजूदगी में संगठन को मजबूती देने के लिए उन्हे इस पद के लिए चयनित किया गया है सचिव पवन तिवारी के लिए जब संगठन की ओर से राय ली गयी तो बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अपनी एक राय होकर उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए उचित समझा अब तक संगठन की ओर से पवन तिवारी ने कई ऐसे काम किये है जिससे संगठन को मजबूती ही नही बल्कि निश्चित रूप से संगठन में निखार आया है।