Homeबुन्देलखण्ड दस्तकप्रदेश में पत्रकारों के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - श्रवण...

प्रदेश में पत्रकारों के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – श्रवण कुमार द्विवेदी

प्रदेश में पत्रकारों के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – श्रवण कुमार द्विवेदी

० ग्रापए ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के यहां ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया

उरई जालौन। प्रदेश के अंदर पत्रकारों के साथ उत्पीड़न किसी भी तरह का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी पत्रकार के साथ उत्पीड़न होता है तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उसके न्याय और उसके सम्मान के लिए धरना प्रदर्शन से लेकर आंदोलन तक करेगी। हमारा हर एक पत्रकार सम्मानीय है उसके साथ हुई उत्पीड़न की घटना बहुत  ही निंदनीय होगी। झांसी में हुई एक महिला पत्रकार साक्षी राय के साथ घटना को लेकर उरई जिलाधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी वा जिला अध्यक्ष जालौन शालिगराम पांडेय ने ज्ञापन देते हुए  यह संदेश दिया कि पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की घटना  बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ में पत्रकार स्वतंत्र हैं, अपनी लेखनी के माध्यम से हमेशा ही लोगों को जागरूक करते रहे हैं और जनता की समस्या मुद्दों पर लिखते रहते उनके साथ अगर कोई भी उत्पीड़न घटना सामने आएगी तो संगठन यह बर्दाश्त नहीं करेगा। उनके साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूरे जनपद के आधा सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहा। उन्होंने बताया विगत 25 मार्च को दिल्ली विश्वविद्यालय की पत्रकारिता की छात्रा और यूट्यूब फेसबुक पर अपना यूट्यूब पोर्टल चलाने वाली स्वतंत्र पत्रकार कुमारी साक्षी राय जब झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल में अपने ममेरे भाई का रिपोर्ट कार्ड लेने गई थी, उस समय स्कूल प्रबंधन द्वारा रिपोर्ट कार्ड की क्वालिटी को लेकर उससे और अभिभावकों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा था, जिसका वीडियो साक्षी राय द्वारा बना लिया गया, इससे नाराज होकर स्कूल प्रबंधन व स्टाफ ने उसका फोन छीन कर वीडियो डिलीट करने का प्रयास किया, सफल नहीं होने पर उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई, पुरुषों द्वारा उससे अभद्रता की गई। साक्षी राय द्वारा एसएसपी झाँसी को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस अधिकारियों और साक्षी राय के परिजनों के पहुंचने पर साक्षी राय को स्कूल से मुक्त कराया जा सका। इस दौरान स्कूल स्टाफ द्वारा सदर बाजार थाने के उपनिरीक्षक का भी मोबाइल छीना गया, इस घटना के बाद जहाँ साक्षी राय के साथ घटी घटना की रिपोर्ट उचित धाराओं में दर्ज नहीं की गई वही साक्षी राय और उनके परिवार के विरुद्ध स्कूल स्टाफ की तहरीर पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया । इस घटना से पूरे बुंदेलखंड के पत्रकारों में रोष व्याप्त है, सभी जिलों में पत्रकारों द्वारा साक्षी राय को न्याय दिलाए जाने के लिए मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन दिए जा रहे हैं, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए साक्षी राय को न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही पत्रकारों के साथ हो रहे इस प्रकार के उत्पीडन पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की भी मांग रखी। ज्ञापन देते वक्त कालपी से मनोज पांडेय, योगेश द्विवेदी, सोनू महाराज, श्यामू पाल, संतोष सोनी संदीप अग्रवाल जान मोहम्मद जीतेंद्र कुशवाहा जिमी तिवारी हरिओम बुधौलिया, वीरेंद्र सिंह चौहान, शशिकांत गौतम, विनोद कुमार, उषा देवी, अंजनी कुमार सोनी रामपुरा, अवनीश दुबे, जगमोहन सिंह शायकवार, रविकांत गौतम, सलमान खान, नीरज प्रजापति  नसीम सिद्दीकी, कसीम खान, युनुस शेख आदि पत्रकार मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular