Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चाभी...

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चाभी का वितरण कार्यक्रम संपन्न

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चाभी का वितरण कार्यक्रम संपन्न

चित्रकूट – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2020-2021 एवं 2021-22 के अन्तर्गत निर्मित के 5.51 लाख आवासों के लाभार्थियों को रु0 6637.72 करोड़ की लागत से निर्मित गृह प्रवेश /चाभी वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से योजना से आच्छादित लाभार्थियों से संवाद करते हुए हार्दिक बधाई दी गई उन्होंने सर्वप्रथम वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात करते हुए हेमा अयोध्या, रायबरेली, मीरा देवी बनारस, सविता देवी कुशीनगर, बरई सोनभद्र से बात की। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री का जो सपना था कि देश के प्रत्येक आवास विहीन व्यक्ति की छत होनी चाहिए उन्हीं के प्रेरणा और प्रयास से आज सपना साकार हो रहा है। इसी क्रम में
जनपद चित्रकूट में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष में निर्मित आवासों के चयनित 11 लाभार्थियों को राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी द्वारा एन0आई0सी0 चित्रकूट में आवास की चाबी का वितरण किया गया। जिसमें लाभार्थी गिरधारी कर्वी माफी, बच्चा कसहाई, लालता देवी कसहाई, होरीलाल, विक्रम, भारत, कलमतिया, राजा राम, रामेश्वर, दिनेश कुमार, ननकी को दिया गया। इस अवसर पर पीडी डी0आर0डी0ए0 सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular