प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री ने माधौगढ़ विधायक व डीएम-एसपी, सीडीओ के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मड़ोरा में निरीक्षण के दौरान छात्राओं के जबाव से हुए संतुष्ट,शिक्षक दिवस पर शिक्षिकाओं को दी बुकें व स्मृति चिन्ह
उरई(जालौन)।प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उ०प्र० श्री धर्मवीर प्रजापति ने विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ0 दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0डी0 शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश के साथ कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मड़ोरा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री जी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से वार्ता कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं शिक्षा की जानकारी ली। छात्राओं के जबाव से मंत्री संतुष्ट नजर आये। मूलचन्द्र निरंजन माधौगढ़ विधायक ने विद्यालयों की व्यवस्थाओें की प्रशंसा करते हुये कहा कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मड़ोरा की बालिकायें बहुत ही प्रतिभा शाली है।
प्रभारी मंत्री जी ने माधौगढ़ विधायक एवं अधिकारियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं बच्चों एवं शिक्षकों के साथ केक काटकर भारत रत्न डॉ0 सर्वेपल्ली राधाकृष्ण के जन्म दिवस को मनाते हुये शिक्षकों से उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाह्न किया। मा० प्रभारी मंत्री जी ने बच्चों के समूह के बीच उपस्थित होकर उन्हें खूब मेहनत कर राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक किया एवं जिलाधिकारी को खेल मैदान हेतु खेल उपकरण इत्यादि की व्यवस्था के लिये कहा, जिससे अध्ययनरत् छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश अवस्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी, विश्वनाथ दुबे जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), श्याम जी गुप्ता जिला समन्वयक (बा0शि0), महिमा प्रजापित वार्डेन, पूजा, निधि, राधा, श्रद्वा, सुलेखा, अंकुर एवं वरूण उपस्थित रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone