प्रशिक्षण को पूरा कर सकुशल संपन्न कराएं चुनाव
– डीएम व एसपी ने मतदान कार्मिकों को किया ब्रीफ
चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने अशोक पब्लिक स्कूल खोह में चल रहे मतदान कामिर्कों के प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर प्रथम पाली के प्रशिक्षण कार्मिको को ब्रीफ किया।
उन्होंने कहा कि चुनाव में कुछ बारीकियां होती है, जिसे समझना बहुत ही महत्वपूर्ण है। मतदान में सभी पीठासीन अधिकारियों का महत्वपूणर् दायित्व होता है। इसलिए सभी जानकारियों को अच्छें से समझकर प्रशिक्षण पूरा करें। उन्होंने प्रशिक्षण कमिर्यों से कोड संख्या पांच, मतदान रजिस्टर, वोट अकाउंट आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को सावधानीपूवर्क इस्तेमाल करें। इसे आॅन करने का तरीका, माकपोल करना अच्छी तरह से समझ ले। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सुबह सात बजे से पोल होगा, लेकिन आप लोगों को सुबह पांच बजे से ही इसकी तैयारी कर लेनी होगी। उन्होंने कहा कि जो मतदान कमीर् ड्यूटी पर जा रहे हैं, वह बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले। पीठासीन अधिकारी की डायरी आप लोग ध्यान पूवर्क पढ़ ले। जिससे कोई परेशानी न हो। आप सभी धैयर् पूवर्क काम करके मतदान को सकुशल संपन्न कराएं।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। सुरक्षा का दायित्व प्रशासन का है। किसी प्रकार की परेशानी होती है तो किसी भी पुलिस अधिकारी से बात कर सकते हैं, उसका समाधान हो जाएगा। अपने दायित्वों का निवहर्न करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से मतदान कराएं। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि आप लोग धैयर् के साथ कायर् करें। आपके प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ब्रीफिंग रखा गया है।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कर्वी जयदेव सिंह, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारी  मतदान प्रशिक्षण कर्मी  उपस्थित थे।