प्रशिक्षु पीसीएस ने ग्रहण किया खंड विकास अधिकारी का चार्ज
रामपुरा (जालौन ) अतिरिक्त पीसीएस अधिकारी पवन पटेल ने खंड विकास अधिकारी रामपुरा के रूप पदभार ग्रहण किया है।
जनपद चित्रकूट के मूल निवासी पवन पटेल 2023 के पीसीएस अधिकारी है। अपनी नियुक्ति के उपरान्त प्रशिक्षण काल के दौरान जिला अधिकारी जालौन कार्यालय में अतिरिक्त अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके है तदुपरांत जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे द्वारा श्री पटेल को बतौर प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अनुभव करने के लिए विकासखंड रामपुरा में खंड विकास अधिकारी के रूप में अस्थाई नियुक्त दी है । नवागंतुक पीसीएस अधिकारी पवन पटेल के विकासखंड रामपुरा कार्यालय में खंड विकास अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने पर ब्लॉक में उपस्थिति सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) भारत सिंह, नौशादअलीएडीओ (आईएसबी) ,शाइस्ता खान बीएमएम, गौरव कंप्यूटर ऑपरेटर, राममोहन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, अनिल बाबूजी ,ओम नारायण पाल, रामबरन ,केशवकांत ,जलील सिद्दीकी तकनीकी सहायक ,मुकेश सविता ,रत्नेश कुमार सहित अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया , तदोपरांत श्री पटेल ने सम्पूर्ण विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण कर समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर ईमानदारी से कर्तव्य पालन करने में सहयोग की अपेक्षा की । इस अवसर पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने पवन पटेल (पीसीएस) ने कहा कि हमारा कार्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है । इस लोकसेवा में हम सब टीम भावना के साथ कार्य करेंगे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone