Homeबुन्देलखण्ड दस्तकप्राइवेट दुकान पर खाद की बिक्री पर ले रहे हैं हाई-फाई दाम

प्राइवेट दुकान पर खाद की बिक्री पर ले रहे हैं हाई-फाई दाम

प्राइवेट दुकान पर खाद की बिक्री पर ले रहे हैं हाई-फाई दाम

कुठौंद (जालौन) विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम शेखपुर अहीर में प्राइवेट खाद के विक्रेता गोविंद गुप्ता के द्वारा खाद की बिक्री होने दामों में कर रहे हैं किसानों के कहने पर उनको अच्छी खासी फटकार लग रहे हैं यदि लेना हो तो लीजिए नहीं वरना और किसी भी जगह से आप खाद खरीद सकते हैं मेरे यहां जो रेट होगा वही रेट से आप लोगों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। खाद विक्रेता द्वारा यूरिया खाद की बोरी के दाम 370 रुपए तथा डीएपी खाद की बोरी के दाम 1750 रुपए के हिसाब से विक्रय की जा रही है। इसलिए किसानों ने समाचार पत्र के माध्यम से अपनी आपबीती बताई जिससे समाचार पत्रों में जनपद के बैठे उच्च अधिकारियों को अवगत करने के लिए खबर प्रकाशित की गई है। भारतीय किसान यूनियन (भानू )के जिला अध्यक्ष ज्ञानू सिंह तोमर ने भी किसानों की वकालत करते हुए खाद विक्रेता को आग्रह पूर्वक समझाया की उचित रेट में आप अपनी खाद की बिक्री करें ताकि गरीब किसानों का भी भला हो सके और उनके खेतों में फसल की उपज हो पाए। किसान गणों द्वारा इस समस्या की अपील करते हुए जिला अधिकारी महोदय से मांग है कि प्राइवेट खाद विक्रेता की जांच कर कर उचित रेट में हम किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए। और विक्रेता के ऊपर कानूनी कार्यवाही किए जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular