फाल्गुन मास की अमावस्या मेले में तीर्थनगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चित्रकूट ब्यूरो: फाल्गुन मास के अमावस्या मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने तीर्थनगरी चित्रकूट आकर मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर भगवान कामद्गिरि की परिक्रमा लगाई। बीते दिन से ही श्रद्धालुओं का यहां आना शुरू हो गया। शहर के स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
बुधवार को फाल्गुन मास के अमावस्या मेले में तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन भी सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़ें। सभी अधिकारियों ने अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर मेले को सकुशल संपन्न कराया। धर्मनगरी के रामघाट सहित भगवान कामतानाथ मंदिर व परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने रामघाट में मंदाकिनी नदी में स्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा कामद्गिरि की परिक्रमा लगाई। कई जगहों पर भंडारा-प्रसाद का भी आयोजन हुआ। जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। बाजारों में भी श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर