Homeबुन्देलखण्ड दस्तकफिर दिखा रफ्तार का कहर

फिर दिखा रफ्तार का कहर

फिर दिखा रफ्तार का कहर

रामपुरा (जालौन) आज दिनांक 22/04/2024 को कमसेरा चौराहे पर मारुती वैन नम्बर up 93 AL 0982 के चालक द्वारा मोटर साइकिल नम्बर up 92F 2368 चालक निखिल शर्मा पुत्र सुभाष निवासी जवाहर नगर थाना रामपुरा जनपद जालौन को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई तो तत्काल पुलिस थाना अध्यक्ष राजीव कुमार बेस,मय हमराही मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से माधोगढ़ सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां पर उपचार किया जा रहा है यातायात सामान्य रुप से चल रहा है किसी प्रकार से मार्ग अवरुद्ध नहीं है शान्ति व्यव्स्था की कोई समस्या नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular