फिर लगी आग और जल उठे खेत
फिर छिना किसानों के मुंह से निवाला।।
रामपुरा (जालौन) आज लगभग दोपहर के 12:00 बजे ग्राम कंझारी में वलबीर सिंह रनवीर सिंह रामवीर सिंह पिता होम सिंह के खेत लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल खड़ी थी जिसमें अज्ञात कारण से आग लग गई पूरा खेत जलकर खाक हो गया इनके पास सिर्फ 8 बीघा ही जमीन तीनों भाइयों के पास हैं जब तक माधोवगढ़ से आग की गाड़ी आती जब तक गांव वालों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाने की कोशिश की मौके पहुंचे माधोवगढ़ नायब तहसीलदार S,O, कुठोद चौकी इंचार्ज शिवम राणा उनके साथ हमराही बिल्लू राणा आशुतोश मौके पर पहुंचे पंचायत मित्र शैलेंद्र सिंह ने गांव वालों के साथ आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया गांव वाले शिवनाथ सिंह शिवम सिंह सौरभ सिंह ब्रह्मा यादव चंद्रवीर बीरन फौजी वीर सिंह रामवीर सिंह योगेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह राजन सिंह जनक सिंह सर्वेश सिंह सुमित सिंह अन्य क्षेत्र के लोगों ने सहयोग किया