बकरीईद के पर्व को लेकर एसडीएम और सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

ग्रामीण सुबह ईंटों।गोहन थाना की चौकी ईंटों क्षेत्र के कस्बा व ग्राम अजीतापुर में बकरा ईद के त्यौहार को लेकर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शिवनारायण शर्मा और क्षेत्राधिकारी उमेश पाण्डेय के निर्देशन में थानाध्यक्ष रबिन्द्रनाथ यादव चौकी प्रभारी दिलीप कुमार वर्मा ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ दलबल के साथ रूड मार्च किया। लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। भ्रमण करके जायजा लिया।और बकरईद के त्यौहार के बारे में लोगों से जानकारी ली। कहा कहा पर कुर्बानी होती है। शान्ति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की लोगों से अपील की। त्यौहार आते ही है एक दूसरे से प्रेम और सदभाव से मिलजुलकर मनाने के लिए। सभी लोग स्नेह से हिलमिल कर बंकरीईद का पर्व मनाए। इस मौके पर पुलिस फोर्स के जवान मौजूद रहे।