Homeजालौनबकरी बचाने को कुएं में उतरे युवक की जहरीली गैस से मृत्यु

बकरी बचाने को कुएं में उतरे युवक की जहरीली गैस से मृत्यु

बकरी बचाने को कुएं में उतरे युवक की जहरीली गैस से मृत्यु

बकरी बचाने को कुएं में उतरे युवक की जहरीली गैस से मृत्यु

जगम्मनपुर , (जालौन) बकरी बचाने के लि कुएं में उतरे 30 वर्षीय युवक की जहरीली गैस से मृत्यु हो गई।
कुठौंद थाना अंतर्गत ग्राम चंदावली निवासी रवि पुत्र रामबाबू तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष की आज कुएं में जहरीली गैस से मृत्यु हो गई । बताया जाता है कि चंदावली गांव के किनारे पांडे जी का पुराना कुआं है जिसमें पानी की बहुत कम मात्रा है फिर भी ग्रामीण समरसेबल पंप का उपयोग करके यदा-कदा उस से पानी निकालते रहते हैं। आज शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे ग्राम चंदावली निवासी रवि तिवारी पुत्र रामबाबू की बकरी चरते-चरते कुआं के समीप पहुंच गई और धोखे से कुएं में गिर गई । अपनी बकरी को बचाने के लिए रवि ग्रामीणों की उपस्थिति में रस्सी के सहारे कुआं में उतर गया। कुआं में जहरीली गैस होने से वह बेहोश हो गया , ऊपर से गांव वालों के द्वारा आवाज दिए जाने पर कोई जवाब न मिलने से सशंकित ग्रामीणों ने रस्सी से कसे रवि को ऊपर खींचा उस समय उसकी हालत गंभीर थी जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की आपसी सहमति से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular