Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबकाया वसूली के लिए चलाया गया विधुत परिवार आपके द्वार अभियान में...

बकाया वसूली के लिए चलाया गया विधुत परिवार आपके द्वार अभियान में शामिल हुए नोडल अधिकारी

बकाया वसूली के लिए चलाया गया विधुत परिवार आपके द्वार अभियान में शामिल हुए नोडल अधिकारी

संवाददाता -अंजनी कुमार सोनी

कालपी (जालौन) रविवार को विद्युत परिवार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जनपद के नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता मनीष दुबे के द्वारा अभियान चला कर सैकड़ा भर से अधिक घरों तथा प्रतिष्ठानों में पहुंचकर कमर्शियल तथा घरेलू कनेक्शन को चेक किया गया। इस दौरान अभियान के दौरान बकायेदार उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन के बिलों को नियम तथा निर्धारित अवधि के अंदर जमा करने के लिए अपील की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा के द्वारा विद्युत के कनेक्शन की जांच तथा राजस्व वसूली के लिए विद्युत परिवार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने को उद्देश्य से शक्ति भवन लखनऊ में तैनात अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी को जनपद जालौन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रविवार को नोडल अधिकारी मनीष द्विवेदी औचक तरीके से कालपी में पहुंचे तथा स्थानीय नगर के आलमपुर, टरननगंज बाजार, रामचबूतरा बाईपास आदि स्थानों में घर-घर जाकर के मीटर रीडर के साथ कनेक्शन की रीडिंग की चेकिंग की गई। अधिशासी अभियंता महेंद्र नाथ भारती, उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता अमन खान के साथ विद्युत मीटर रीडर की मौजूदगी में अभियान के दौरान सैकड़ा भर से अधिक घरों तथा प्रतिष्ठानों के कनेक्शन की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने मीटर से रीडिंग निकलवा कर ऑनलाइन मिलान किया। चेकिंग के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार घर-घर जाकर मीटर की चेकिंग की जा रही है तथा बिल सही है उसे सही कराकर समय से उपभोक्ताओं को बिल जमा करते रहे। उन्होंने बताया कि घर घर जाकर उपभोक्ता से बकाया राशि को जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा बकाया धनराशि को किस्तों में राजस्व को जमा करने के लिए भी अपील की जा रही है। नोडल अधिकारी ने अवगत कराया के इसके पहले इटौरा, जोल्हूपुर, कदौरा आदि स्थानों में भी आधा सैकड़ा से अधिक घरों तथा प्रतिष्ठानों में अभियान के तहत घर-घर जाकर चेकिंग करके उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular