बचपन किड्स वर्ल्ड में बच्चों को वितरित किए गए वार्षिक परीक्षाफल।।
वार्षिककोत्सव में नन्हें मुन्हे बच्चों ने लगाए ठुमके ।
माधोगढ़ ( जालौन ) नगर के प्रतिष्ठित बचपन किड्स वर्ल्ड माधोगढ़ में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम शिवहरे!गुरुदत्त शुक्ला ने की तथा संचालन पत्रकार प्रिंस द्विवेदी!के टी चितौरा ने किया । मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि महेश पतराही ने मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया । प्रधानाचार्य उपेंद्र विस्वकर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया बच्चों द्वारा शुभारम्भ में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें प्रमुख रुप से सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,गणेश बंदना, राम आएंगे, आरम्भ हैं प्रचंड नगाड़े संग ढ़ोल, राधा रानी हमें भी गानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मग्धमुध कर खूब तालियां बटोरी ।विद्यालय द्वारा सभी बच्चों को,कक्षा में टॉप करने पर अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश पतराही ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही अच्छे कायर्क्रम प्रस्तुत किये । उन्होंने कहा कि बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये । विशिष्ठ अतिथि ज्योतिष कुरोंती ने कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार है उनमें छिपी प्रतिभा का निखार होना जरूरी है!
प्रबंधक शिवप्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी ही कल का भविष्य होता है। वह स्कूल के सुकुमार पौधों के समान होता है, जो आगे चलकर वटवृक्ष का रूप धारण कर समाज को स्वादिष्ट फल प्रदान करने का काम करते हैं।
। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेश खराले, रामराजा शर्मा, आशुतोष दुबे,के टी चितौरा,विनय सिंह कैलोर, आदि लोग उपस्थित रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में सूर्यजेंद्र भदौरिया, मनीष चौधरी, राजू मामा,जितेंद्र दुबे, जितेंद्र यागिक, सत्यम, गोपाल त्रिपाठी, मोहित, पान सिंह, गिरजेश, मोहित,अज्जू पचौरी, दिव्या दुबे, दीक्षा, अनीता गुप्ता, सीनू, तरन्नुम, नेहा,प्रिया,निधि पाण्डेय, राधा पाल,आदि स्टाफ का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम के अन्त में प्रबंधक दीपा शिवप्रताप सिंह ने सभी अतिथियों व आगन्तुकों अभिभावक बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।