बच्चों ने मनाया समर डे

चित्रकूट ब्यूरो: संस्कारम प्ले स्कूल कवीर् के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने शनिवार को गमीर् के मौसम में विद्यालय में समर डे मनाया। जिसमें बच्चों ने गमीर् के मौसम के अनुसार वेश-भूषा धारण की जो अत्यंत मनमोहक लग रहे थे। सवर्प्रथम कायर्क्रम की शुरूवात मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अपिर्त कर किया गया। सभी बच्चे समर डे मनाने के लिए चश्मा व टोपी पहन कर विद्यालय आये हुए थे। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचायार् वीणापाणि मिश्रा द्वारा बच्चों को गमीर् के मौसम में खाने वाले विभिन्न फलों जैसे आम, तरबूज, संतरा, अंगूर इत्यादि फलों के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों को उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। बच्चों को विभिन्न फलों से निकलने वाले रस जैसे आम का रस, संतरे का रस, नारियल पानी, लस्सी आदि का स्वाद चखाया गया तथा इसके फायदे भी बताये गये। विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को समर डे के गानों पर खूब नचाया गया तथा खेल-खेल में बच्चों को गमीर् से बचने के उपाय भी बताये गये। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचायार् वीणापाणि मिश्रा के साथ प्रियांशी गुप्ता, सरिता गुप्ता, इन्दु त्रिपाठी एवं अंजलि गुप्ता आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक