बड़ी मशक्कत के बाद करीब एक माह बाद हुई विद्यालय में विद्युत व्यवस्था बहाल,नौनिहालों में दिखी खुशी।।
रामपुरा(जालौन)विकास खंड रामपुरा की ग्राम पंचायत टीहर में बने बीआरसी कार्यलय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में करीब 25 दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं थी जिसकी खबर प्रमुखता से दैनिक ग्रामीण सुबह समाचार पत्र में प्रकाशित की गई थी खबर का संज्ञान लेकर प्रशिक्षु एस डीएम/खंड विकास अधिकारी पवन पटेल द्वारा मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारी एसडीओ व जेई से बार बार दूरभाष पर संपर्क कर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाई जिससे विद्यालय की विद्युत व्यवस्था बहाल हो गई और नौनिहालों ने राहत की सांस ली।
उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक मंगल सिंह ने बताया की इसके लिए स्वयं मैंने एवं स्टाफ के द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग एवं समाधान दिवस में दिए थे फिर भी विद्युत व्यवस्था सही नहीं हो सकी थी इसलिए इस सराहनीय कार्य के लिए अध्यापकों व अभिभावकों ने प्रशिक्षु एसडीएम/बीडीओ पवन पटेल की प्रसंशाकर आभार व्यक्त किया।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone