Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबढ़ते तापमान के बीच सी० डी ०ओ० ने किया ब्लॉक कुठौंद की...

बढ़ते तापमान के बीच सी० डी ०ओ० ने किया ब्लॉक कुठौंद की आस्थाई गौशालाओं का किया निरीक्षण

बढ़ते तापमान के बीच सी० डी ०ओ० ने किया ब्लॉक कुठौंद की आस्थाई गौशालाओं का किया निरीक्षण

उरई (जालौन )नौतपा प्रारंभ होने के बाद जहां तपन में वृद्धि हुई है वही जनपद में संचालित अस्थाई गौ आश्रय स्थलों की व्यवस्था को परखने के लिए जनपद के उच्च अधिकारियों द्वारा आधुनिकता भरे सुख का परि त्याग कर गांव में संचालित गौशालाओं के निरीक्षण में पूरी ताकत लगा दी है। इसी क्रम में आज विकासखंड कुठौद कार्यालय में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डॉ, शिवाकांत द्विवेदी ने औचक निरीक्षण कर सीधा गौआश्रय स्थलों की ओर अपना मूवमेंट कर दिया । वढते,तापमान के बीच उनका भी पारा सातवे  आसमान पर था और उन्होंने सीधा अस्थाई गौशाला कुठौंद का निरीक्षण किया।
अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पाया यहां पर सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है जिस पर उन्होंने नाराजगगी  व्यक्त की साथ ही गौ वंशजों को स्वच्छ स्थान पर रखना शीतल जल की व्यवस्था करने तथा हरा चारा दिए जाने के निर्देश दिए।
इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने अचानक अपना रूख अस्थाई गौशाला मदारीपुर के लिए  कर लिया और वहां पहुंचे तो वहां पर  व्यवस्थाएं सुचारू रूप से पाई गई उन्होंने सफाई व्यवस्था और अधिक कराए जाने पर बल दिया साथ ही पंचायत सचिव शिवम गुप्ता को निर्देश दिये कि नेपियर घास    व्यवस्थित रूप से गौ वंशजों को खिलाने का कार्य करें। अस्थाई गौशाला बस्तेपुर का निरीक्षण करते समय  नाराज दिखे टीन शैड में भूसा भंडारण किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। सफाई व्यवस्था में भी उन्होंने संतोष व्यक्त नहीं किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त कर अधीनस्थों को निर्देश दिए 3 घंटे के अंदर व्यवस्थाओं में हर हाल में सुधार हो जाना चाहिए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ,पशु चिकित्साअधिकारी रवि तिवारी,सहायक विकास अधिकारी रामकुमार कुशवाहा पंचायत सचिव शिवम गुप्ता, शुभम वाजपेई आदि मौजूद रहे।।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular