Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबढ़ रही ठंड से बचाव हेतु प्रमुख स्थानों पर नगर पंचायत जलवा...

बढ़ रही ठंड से बचाव हेतु प्रमुख स्थानों पर नगर पंचायत जलवा रही अलाव।।

बढ़ रही ठंड से बचाव हेतु प्रमुख स्थानों पर नगर पंचायत जलवा रही अलाव।।

रामपुरा( जालौन )नगर पंचायत वासियों व आने जाने वाले नगर पंचायत में ठंड से निजात दिलाने हेतु नगर के प्रमुख स्थानों पर नगर पंचायत रामपुरा की तरफ से अलाव जलवाए जा रहे है।तीमारदारों व राहगीरों को ठंड से निजात दिलाने हेतु नगर पंचायत रामपुरा कस्बे के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करवाई गई है, जिससे आने जाने वाले राहगीर व आम जन मानस को ठंड से राहत मिल सके।
बताते चलें कि, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व उपजिलाधिकारी अशोक कुमार पाल के निर्देशन पर अधिशासी अधिकारी रामानंद यादव ने कस्बे के अंबेडकर चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रैन बसेरा नगर पंचायत रामपुरा, सराफा बाजार, महाराणा प्रताप चौक,निनावली स्टैंड, कान्हा गौशाला सहित नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करवाई गई है।
जो लगातार चल रही हैं। वहीं मामले में अधिसाशी अधिकारी रामानंद यादव ने बताया कि, उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर व धीरे धीरे पड़ रही ठंड को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा चार प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, तथा नगर पंचायत परिसर में रैन बसेरा में भी सभी व्यवस्थाए चाक चौबंद हैं।
बढ़ती सर्दी के मौसम नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री वर्मा अपने अधीनस्थों को जानकारी देते हुए बताया यदि कोई राहगीर व तीमारदार व दूरदराज से आने वाला कोई भी व्यक्ति को ठंड से ठिठुरते हुए दिखाई पड़े तो उसको नगर पंचायत में स्थित रैन बसेरा पर लाकर सभी सुविधाओं का लाभ दिलवाएं जिससे कि शासन की मंशा पूर्ण हो सके और सभी को ठंड से निजात मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular