जौनपुर:- अवैध 1.5 किलो गाँजा के साथ अभियुक्त वीरेन्द्र प्रताप यादव पुत्र परमहंश यादव निवासी मोलनापुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी दिनांक 16.04.20 को समय 8.30 बजे द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व उ0नि0 राजेश यादव, हे0का0 अभय सिह, का0 उत्तम कुमार, का0 दीपक मिश्रा, का0 विपिन कुमार के साथ ग्राम खालिसपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 63/20 धारा 8/20 NDPS ACT का मुकदमा थाना बदलापुर में पंजीकृत कराया गया। व अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेशी हेतु रवाना किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 63/20 धारा 8/20 NDPS ACT थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-वीरेन्द्र प्रताप यादव पुत्र परमहंश यादव निवासी मोलनापुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1. 1.5 किग्रा गांजा
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम—
1-प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
2-उ0नि0 राजेश यादव,हे0का0 अभय सिंह,का0 विपिन कुमार, का0 उत्तम कुमार,का0 दीपक मिश्रा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]