बदहवाश हो जंगल से कस्वे में घुसा दुर्लभ वन्य जीव शावर।।
रामपुरा:- जंगल से रास्ता भटक बदहवास होकर कस्वे के बंद पड़े नरसिंह भगवान के मंदिर में घुसे दुर्लभ वन्य जंतु बारहसिंगा (शावर) कस्वे वासियो के लिए कौतूहल का कारण बन गया।
कस्वे के जंगलों में विभिन्न प्रकार के वन जंतुओं की बड़ी संख्या है जिसमें दुर्लभ प्रजाति का नर शाबर (बारहसिंगा) सोमवार को कस्वे के जंगल की सीमा पार कर कस्वे में प्रवेश कर गया। अपनी जान बचाने की खातिर वह मंदिर प्रांगण में इधर उधर घूमने लगा। थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर उप निरीक्षक मिथलेश कटियार उप निरीक्षक नरेश व हमराह महेन्द्र कुमार पहुँचे। जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। जंगली जानवर शावर (बारहसिंघा) को देखने के लिए लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। वन विभाग के वन दरोगा बरकत अली एवं फॉरेस्ट गार्डों ने मौके पर आकर औपचारिकता निभाते नजर आये। कस्वे के इशरार नाम के युवक व नगर पंचायत के कर्मचारीयो ने शावर को पकड़कर वन विभाग की टीम को पुलिस की मौजूदगी में सुपुर्द किया।