बसपा का दिन व दिन बढ़ रहा है काफिला, विपछी खेमे में मचा दी है बड़ी हलचल

जनपद:- जालौन कि कालपी विधानसभा से बसपा समर्थित ओर आधिकारिक प्रत्याशी श्याम पाल उर्फ छुन्ना ने विरोधियों के बीच अपने चुनाव प्रचार से बड़ी हलचल मचा दी है लोग गली कूचे में बसपा प्रत्याशी के बारे में चर्चा करते हुए साफ देखे जा सकते है पर उनका ओर उनकी पार्टी का प्रचार प्रसार कितना वोट बैंक अर्जित कराता है ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा पर निश्चित रूप से एक मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है जो कि उनके अपनी पार्टी के प्रति निष्ठा वान चेहरे का उत्कृष्ट उदाहरण के चलते हैं इस क्रम में चुनाव जनसम्पर्क कार्यक्रम के अंतर्गत
आज द्वारिकापुरी,मंगरौल, पड़री ,नवलपुर,कुटरा, खल्ला,खाकरी,मुसमरिया,नूरपुर, सधारा, परा, गाँव का भ्रमण मा० प्रत्याशी छुन्ना पाल जी ने किया।
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट