बाइक सवार दंपती पर झपटा कुत्ता,दोनों हुए घायल

रामपुरा (माधौगढ़) – आवारा जानवरों की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। बाइक सवार दंपति के ऊपर एक कुत्ते के पीछे पड़ जाने से जान के लाले पड़ गए। शुक्र रहा कि पीछे से कोई वाहन नहीं आया वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फ़िलहाल गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है।
गोविंद (34) पुत्र नरेश निवासी सिहारी बस स्टैंड अपनी पत्नी छोटी (31) को बाइक से बाजार से लेकर घर आ रहा था। तभी सिहारी बस स्टैंड पर आवारा कुत्ते ने झपटा मार दिया। बाइक सवार दंपती ने बचाव की कोशिश की लेकिन हड़बड़ी में वह असंतुलित होकर सड़क के मुख्य मार्ग पर गिर गया। आसपास के लोगों ने खून से लथपथ दोनों को उठाया और सीएचसी में भिजवाया। वह तो अच्छा रहा कि पीछे से कोई वाहन नहीं आया। फिलहाल दंपती का सीएचसी में इलाज कराया जा रहा है।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक