बाइक से औरैया की ओर जा रहा युवक अचानक सनगढ़ के पास गिरकर हुआ गंभीर घायल
कुठौंद (जालौन) ग्राम संनगढ़ के पास यमुना नदी पुल की ओर जाने वाली सड़क पर लगे के पास UP 92 A AN 7912 पलसर मोटरसाइकिल सवार भगवान दीन पुत्र रामस्वरूप पाल निवासी निनावली जागीर थाना रामपुरा अपने गांव से औरैया की ओर जा रहा था तभी संनगढ़ के पास अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से बाइक सवार गिर गया! जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आई जिसकी सूचना पुलिस चौकी शंकरपुर को दुकानदारों द्वारा दी गई सूचना प्राप्त होते ही पुलिस चौकी के हमराही अमित कुमार कटियार घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद लाया गया जहां पर चिकित्सक ने घायल युवक का उपचार किया अधिक चोट होने के वजह से घायल को उरई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया और इस घटना की सूचना परिवारी जनों को भी दे दी गई थी जिससे परिवारी जन मौके पर आ गए थे!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone