Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम ने किया नदियापार क्षेत्र का निरीक्षण।।

बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम ने किया नदियापार क्षेत्र का निरीक्षण।।

बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम ने किया नदियापार क्षेत्र का निरीक्षण।।

रामपुरा(जालौन):- लगातार हो रही बरसात को ध्यान ने रखते हुए प्रशासन चौकन्ना बना हुआ है। बुधवार को एसडीएम सुरेश कुमार व बीडीओ पवन कुमार ने रामपुरा ब्लॉक के नदियापार क्षेत्र का निरीक्षण कर नदियों के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया।

विकास खण्ड रामपुरा के नदियापार क्षेत्र में आने वाली दो नदी सिंध व पहूज नदी का एसडीएम सुरेश कुमार व एसडीएम/ प्रभारी बीडीओ पवन पटेल ने नदियों के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेते हुए ग्राम निनावली जागीर, कूसेपुरा, डिकौली जागीर, सिद्धपुरा, किशनपुरा आदि गाँवो का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से संवाद किया। बीडीओ ने बताया कि नदियापार क्षेत्र में बहने वाली पहूज व सिन्ध नदी के निकटवर्ती गाँवो के लोगों को नदी के जलस्तर बढ़ने पर ऊँचे व सुरक्षित स्थानों पर पहुँचने की बात कहते हुए प्रशासन को अवगत कराने के लिए कहा तथा बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन द्वारा बनाई गई बाढ़ चौकियों के बारे में जानकारी दी।
बीडीओ पवन पटेल ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में नदियों के जलस्तर पर नजर रखी जा रही हैं। किसी भी आपदा से निपटने के लिए कर्मचारियों को एलर्ट कर दिया गया हैं।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular