Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबाबा साहब पर आपत्ति जनक टिप्पणी को लेकर सपाइयों द्वारा कलेक्ट्रेट में...

बाबा साहब पर आपत्ति जनक टिप्पणी को लेकर सपाइयों द्वारा कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के संबोधित डीएम को दिया गया ज्ञापन

बाबा साहब पर आपत्ति जनक टिप्पणी को लेकर सपाइयों द्वारा कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के संबोधित डीएम को दिया गया ज्ञापन

उरई(जालौन)केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह द्धारा डा.भीमराव अंबेडकर के लिए राज्यसभा आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंच डा.भीमराव अंबेडकर के के चित्र लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया
इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि यह टिप्पणी न केवल भारत के महानतम नेताओं मे में से एक आद्बितीय संविधान के निर्माता और समाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं उन्होंने कहा ग्रहमंत्री अमित शाह से जनता के सामने माफी मागंनी चाहिए तथा पद से इस्तीफा देना चाहिए
इस मौके पर प्रमुख से सासंद नारायणदास अहिरवार जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर पूर्व पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव मंत्री श्रीराम पाल पूर्व मंत्री हरिओम उपध्याय जिला जीवन माल्मीक महासचिव जमालुद्दीन शफी खान प्रताम यादव सुरेंद्र पूर्व जिला महासचिव मो0तारिक यादव बजरिया नन्दराम राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित जाति अनुराधा कठेरिया महिला सभा की अध्यक्ष कुसुम सक्सेना रेश्मि सन्तोषी प्रजापति पाल सहित आदि सपाइयों मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular