बारात उठाने जा रही बस आग से जलकर हुई राख, बड़ा हादसा टला
माधौगढ़ (जालौन) बारात उठाने जा रही भिंड मध्य प्रदेश की प्राइवेट बस आग लगने से राख हो गई । बस में यात्री ना होने से बड़ा हादसा टल गया।
माधौगढ़ थाना अंतर्गत रामपुरा रोड पर मिहोनी के निकट आज सोमवार को अपराह्न 3:00 बजे राम श्याम ट्रैवल्स भिंड से सम्बद्ध शिवकुमार सिंह की यात्री बस MP 30 P 0176 सड़क पर चलते-चलते अचानक आग लगने से जलकर राख हो गई । बताया जाता है कि आज सोमवार की शाम समय लगभग 3:00 बजे यह यात्री बस माधौगढ़ से रामपुरा की ओर जा रही थी कि अचानक मिहोनी के पास उसमें आग लग गई । बस को जलता हुआ देख बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर उसे सड़क के किनारे खड़ा कर दिया व स्वयं कूंदकर बाहर हो गया एवं उसमें सवार लोगों को भी उतरने को कहा । चूंकि यह बस रामपुरा के निकट ग्राम टीहर एक वारात उठाने जा रही थी अतः घटना के समय बस में राह चलती चार-पांच सवारियां ही थी जो तत्काल बस के बाहर हो गई। यदि यह हादसा बारात की सवारियों से लोड बस में होता तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। सूचना पाकर माधौगढ़ कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई ।किसी तरह आग पर काबू पाया गया । इस घटना में आर्थिक नुकसान के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की हानि नही हुई।