Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबाला जी मंदिर मे संपन्न हुआ त्रि लक्ष्य चंडी महायज्ञ

बाला जी मंदिर मे संपन्न हुआ त्रि लक्ष्य चंडी महायज्ञ

बाला जी मंदिर मे संपन्न हुआ त्रि लक्ष्य चंडी महायज्ञ

श्री बालाजी मंदिर में त्रि लक्ष्य चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही सिद्धचंड़ी माता( श्री सप्तश्रृंगी माता) की प्रतिमा स्थापित की गई। इस महायज्ञ का आयोजन रामलीला भवन धुस के मैदान में 51 कुंडीय का आयोजन किया गया तथा डॉक्टर मंगल नाथ महाराज जी की समाधि  बालाजी मंदिर परिसर में स्थापित किया गया।जिसमें देश-विदेश के हजारों नाथ संप्रदाय के भक्त सम्मिलित हुए। त्रि चंडी महायज्ञ का आयोजन 1 वर्ष से निरंतर चल रहा है। पूर्णाहुति के बाद 11 कुंटल की बूंदी बनाकर प्रसाद के रूप में पूरे शहर में बांटा गया।सद्गुरु डॉ श्री मंगलनाथ महाराज जी के वचननुसार जो भी भक्त अपनी समस्याओं एवं कष्टों को लेकर श्री बालाजी मंदिर में आता है तथा उनके निवारण हेतु मन पूर्वक प्रार्थना करता है उसके सभी कष्टों का निवारण तथा मंगलमय मनोकामना श्री बालाजी भगवान तथा विश्व योगी स्वामी मच्छिंद्रनाथ महाराज पूर्ण करते हैं। यही नहीं ऐसे भक्तों को मन शांति एवं आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है ।श्री मंगल नाथ महाराज सदैव कहते थे कि जाप शुद्ध चित्त से करना चाहिए। श्रद्धा युक्त जाप से मनशांति, संपत्ति ,आरोग्यता तथा दीर्घायु की प्राप्ति होती है और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन होते हैं। इसलिए मन से तथा श्रद्धा युक्त जाप करें तभी आपको यश की प्राप्ति होगी। इस आयोजन में सद्गुरु  योगेश्वरानंद डॉक्टर श्री मंगल नाथ महाराज की समाधि स्थापना भी की गई है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular