बालिकाओं ने लोगों दिया पयार्वरण संरक्षण का संदेश – भीषण गमीर् में निकाली जागरूकता रैली

0
38

बालिकाओं ने लोगों दिया पयार्वरण संरक्षण का संदेश
– भीषण गमीर् में निकाली जागरूकता रैली

चित्रकूट ब्यूरो: तरौंहा की बालिकाओं ने रविवार को विश्व पयार्वरण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। प्रगति माध्यम समिति की अगुवाई में छात्राओं ने लोगों को पयार्वरण बचाने के संबंध में जागरूक किया और पढ़ाई-लिखाई का महत्व समझाया।
तेज धूप में मुख्यालय के मुहल्ले तरौंहा निवासी छात्राओं ने ट्रैफिक चैराहे तक जागरूकता रैली निकाली। बालिकाओं ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास हरियाली बनाए रखें। पेड-पौधों को बचाएं, जिससे पयार्वरण सुरक्षित रह सके। इस मौके पर लोगों को पंफलेट भी बांटे गए। सुपरवाइजर समीदा, नीलम, नसरा, अशीर्, पूजा, तृप्ति, सबीना, नाशरा खान, समीदा, पूजा, किरन, खुश्बू आदि मौजूद रहीं।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक