बालू लदा ट्रक खाली करते समय बालक समेत दो लोग करंट लगने से झुलसे

अन्नू मिश्रा (ब्यूरो चित्रकूट)

राजापुर, चित्रकूट: राजापुर थाने के अर्की गांव के पास बीच सड़क में एक बालू लदा ट्रक धंस गया। जिसे खाली करते समय दो लोग ट्रक के ऊपर से गई हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से एक की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
राजापुर थाना क्षेत्र के अर्की गांव में मंगलवार को बालू लेकर आ रहे ट्रक का पहिया ओवरलोड़ होने की वजह से सड़क में धस गया। जिसे खाली करते समय दो लोग हिमांशु (20) पुत्र चुन्नू सोनकर और नीरज (13) पुत्र शिवसागर ऊपर से गई बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को हॉस्पिटल में भतीर् कराया है, जहां से नीरज की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक