बाल विकास परियोजना कार्यालय डकोर में भ्रष्टाचार का बोलबाला,सीडीपीओ अपने पास संभाल रखा सुपर बाइजर का भी पद,डकोर विकास खंड़ के 84-85 गांवों में है 350 आंगनबाड़ी केन्द्र
उरई (जालौन)डकोर विकास खंड़ में स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में इस दिनों भ्रष्टाचार के मामले की शिकायतें मिल रही है। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के पद पर सम्पत तैनात है जिनके पास सुपर बाईजर का भी अतिरिक्त प्रभार है।सूत्रों की अगर मानें तो डकोर विकास खंड़ के 84-85 गांवों में 350 आंगनबाड़ी केन्द्र बाल विकास परियोजना अधिकारी के आधीन आते है।सूत्रों बताते है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) जिनके पास में सुपर बाईजर का भी अधिकार है जो प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री से एक हजार रुपये लेने की क्षेत्र में चर्चाएं होती दिखाई दे रही है। यहीं कारण है कि सीडीपीओ डयूटी के समय कार्यालय से नदारद रहती है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट आदेश है कि कार्यालय इंचार्ज 10 से 2 तक कार्यालय में बैठकर समस्या को सुनने का काम करेंगे मगर सीडीपीओ को मुख्यमंत्री के आदेश का जरा भी असर नहीं दिखाई दे रहा है।यही कारण कि आज शनिवार को जब पत्रकार सीडीपीओ कार्यालय पहुंचा तो वह नदारद थी और उनकी कुर्सी खाली पड़ी थी।क्षेत्रीय लोगों की अगर माने तो उनका कहना है कि सीडीपीओ कार्यालय में समूह की महिलाओं को पुष्टाहार वितरण करने वाली जो अनुराधा तैनात है उनकी भी पुष्टाहार वितरण में जमकर धांधली की चर्चाएं जोरों पर सुनाई दे रही है।बताया तो यहां तक जाता है समूह की महिलाओं को जो पुष्टाहार का वितरण किया जाता है उसमें भी जमकर धांधली की जा रही है साथ ही सुविधा शुल्क भी वसूलने की चर्चाएं जोरों पर सुनाई दे रही है। क्षेत्रीय लोगों ने डीपीआरओ से मांंग की है कि मामले की जांच करवा कर विभागीय लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाये।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone