Homeवाराणसीबाल सन्देश, कोरोना होगा नॉकडाउन,फॉलो करें लॉकडाउन -

बाल सन्देश, कोरोना होगा नॉकडाउन,फॉलो करें लॉकडाउन –

युवाओं और बच्चों को पूरा भरोसा हैं कि हम सभी ने ,देश ने एकजुट हो कर लॉकडाउन के प्रतिबंधों का अनुपालन किया तो कोरोना को आसानी से ‘नॉकडाउन’ ( मार गिराना, पीछे छोड़ना )किया जा सकेगा ।
बचपन वाकई मासूम होता हैं। उम्र के इस दौर में बच्चों के अंदर न जाने कितनी इच्छाओं, भावनाओ के बादल उमड़ते हैं। समय मिलने पर उन भावनाओं के प्रकटीकरण के रूप में बादल बरस पड़ते हैं। जैसा कि इन दिनों लॉकडाउन के दौरान दिख रहा हैं।


यह बात संदेश के माध्यम से दिव्यांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल , गोपपुर, बेला रोड – पहड़िया, वाराणसी के हमारी बाल प्रतिभाएं सार्थक चौबे जो पी.जी. तथा साक्षी कक्षा- 1के विद्यार्थी है। इन बच्चों कोरोना वायरस से बचने के लिए रेखांकित चित्रों के माध्यम से ‘ घर मे रहे , सुरक्षित रहे ‘ रहने का संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक डॉ रामानुजके सिंह ने बताया कि सार्थक चौबे व साक्षी ने पीएम मोदी के चित्र संग देश से एकजुट होकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने का आहवान किया है।

(राजेश मिश्रा)
पत्रकार

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular