बिजली विभाग ने नगर में चलाया विद्युत मीटर खराब एवं बकाया चेकिंग अभियान।।
रामपुरा( जालौन ) नगर में बिजली विभाग की टीम ने नगर में मंगलवार को विद्युत चैकिंग व बिजली के बिल बकाया बसूली अभियान चलाया। बिजली की चैकिंग में 12बकायादारों के कनेक्शन काटे गए।
मंगलवार को नगर के बाजार व नगर की बस्ती में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रेम कुमार रावत,जेई सुमित कुमार के नेतृत्व में बिजली चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान नगर में 12 बकायादारों के कनेक्शन काटे गये तथा 5 मीटर खराब पाए गए। चैकिंग के दौरान करीब दो लाख समन शुल्क बसूला गया।चेकिंग के दौरान खराब मीटर की जांच कर उन्हे बदलने का आदेश दिया।
चैकिंग अभियान में अधिशासी अधिकारी प्रेम कुमार रावत जेई सुमित कुमार, लक्ष्मण प्रसाद टी जी 2के साथ जितेन्द्र सिंह बाबू, श्याम सिंह, बाबा, विनोद आदि सहित लायनमैंन मौजूद रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone