बिजली समस्या को लेकर चेयरमैन ने की विद्युत अधिकारियों से वार्ता।।

संवाददाता : अंजनी कुमार सोनी

रामपुरा:नगर पंचायत अध्यक्षया गायत्री वर्मा द्वारा गुरुवार को कार्यालय पर विद्युत विभाग के अधिकारी जेई अमित शर्मा व एस डी ओ अभिषेक सोनकर के साथ नगर की बढ़ती बिजली समस्याओं को लेकर वार्ता की। जिनमें अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही है।
बैठक में लगातार रोस्टिंग के कारण विद्युत ना आना, गलियों में ढीले तार,जरा सी बरसात में बिजली चली जाना,नगर में कई जगह बिजली के खंबे टूटे होने व ब्लॉक परिसर पर रखे 250 वोल्ट के ट्रांसफार्मर की जगह 400 वोल्ट के ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कही गई।समस्या सुनने के बाद जेई अमित शर्मा व एस डी ओ अभिषेक सोनकर ने जल्द ही नगर की उक्त समस्या दूर करवाने की बात कही। उक्त मौके पर विधुत विभाग केअधिकारियों ने नगर वासियों से अपील की कि सभी उपभोक्ता बिजली बिल समय पर दे।उक्त मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षया गायत्री वर्मा,अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार,जेई अमित शर्मा व एसडीओ अभिषेक सोनकर सहित विधुत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।