बिधानसभा स्तरीय महिला सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे केन्द्रीय मंत्री
संवाददाता -अंजनी कुमार सोनी

कालपी (जालौन) 220 कालपी बिधान सभा स्तरीय महिला सम्मेलन नगर के ठक्करबापा इण्टर कालेज में होने जा रहा है !
केन्द्र सरकार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री मां.भानू प्रताप सिंह वर्मा दिनांक 17 -10-2023 क़ो दोपहर 2 बजे उक्त सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पधार रहे हैं !
उक्त जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेत्री रजनी पाल ने देते हुये बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सर्वमान्य नेता भारत के सबसे ईमानदार और लोकप्रिय सांसदों मे सुमार भानूप्रताप सिंह वर्मा महिला सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे ! इसके लिए गांव गांव जाकर अधिक से अधिक महिलाओं से सम्पर्क कर रही हूं ! और उनको बताने का प्रयाश कर रही हूं कि देश की आजादी के बाद से ही देश की आधी आबादी अलग थलग पड़ी थी महिलाओं पर अत्याचार शोषण आदि वर्षों से हो रहा है पर जिस तरह केन्द्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर जो सम्मान जो गौरव प्रदान किया है वह पिछली तमाम सकारें नहीं दे पाईं इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीकाजितना भी आभारംव्यक्त किया जाये वो कम है ! रजनी पाल ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के सबसे लोकप्रिय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से गुंडा राज को जड़ मूल से उखाड़ फेंका है एक समय था कि शाम होते ही कोई भी महिला घर से बाहर निकलने में डरती थी पर आज जिस तरह योगी जी ने गुंडों माफियाओं और मनचलों पर अपना बुलडोजर चलाया है वह किसी से छिपा नहीं है आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं बेटिंया निडर होकर कितने भी समय हो आ जा सकतीं हैं और अपना कार्य करतीं हैं ! नारी सशक्तीकरण महिला उत्थान बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ जैसी तमाम योजनाओं से आज महिलाऐं सशक्त हो रही हैं और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं ! भारतीय जनता पार्टी सरकार में महिलाओं ने जितना विकास किया है वह किसी सरकार में नहीं जहो सका भाजपा ने हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया निडर होकर अपने पैरों पर खड़ी हो रही महिलाओं के लिये केन्द्र और प्रदेश सरकारों के कदम सराहनीय हैं !