कोरोना वायरस के चलते बिहार में प्रशासन बेहद सक्रिय है। किसी भी संदिग्ध को होम क्वारंटीन में रखने और उसके सैंपल की जांच पर पूरा जोर है। हालांकि, बुधवार को मुंगेर में संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम पर हमला हो गया। यहां एक बच्ची की मौत के बाद टीम उसके परिवार को होम क्वारंटीन में रखने और जांच के लिए गई थी। हंगामा होने के बाद जब पुलिस बुलाई गई थी तो उसकी गाड़ी पर भी स्थानीय लोगों ने पथराव किया। सख्ती बरतने और इलाके के बड़े-बुजुर्गों के समझाने के बाद, परिवार के लोग मेडिकल टीम के साथ जाने को तैयार हुए।