बीएचएसएनडी केंद्र में न होने पाए संसाधनों की कमीं- डीएम
– निरीक्षण के दौरान डीएम ने दिए निदेर्श 
चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बुधवार को विकासखंड कवीर् की ग्राम पंचायत खोही के वीएचएसएनडी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने बीएचएसएनडी केंद्रों में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने तथा डस्टबिन रखने के निदेर्श दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र में वैक्सिनेशन एवं मशीन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केंद्रों में एक्सपायरी डेट की दवा नहीं होनी चाहिए तथा डस्टबिन रखने के निदेर्श दिए। कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की संपूणर् जांच कराने के बाद ही टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास संसाधनों का अभाव नहीं है, आप लोग नियमानुसार कायर् करें। उन्होंने कहा कि बीपी, वजन, बल्ड, हेमोग्लोबिन, यूरिन आदि जांचें महत्वपूणर् है। अधिक से अधिक कैंप में बुलाकर टीकाकरण कराएं तथा इसमें औपचारिकता न करें। उन्होंने कहा कि आयरन की गोली देते रहें तथा हीमोग्लोबिन का भी चेकअप कराते रहें एवं किशोरियों को हर सेशन में बुलाएं एवं उनको आवश्यकतानुसार दी जाएं। कहा कि इन कैंपों में योगदम्पति, गभर्वती महिला, धात्री माता, किशोरी बालिका व जीरो से पांच वषर् के बच्चों को दवाओं का वितरण, जांच, टीकाकरण, वजन, लाभाथिर्यों की काउंसलिंग, सैम-मैम बच्चों का चिन्हाकन कर उपचार, संदभर्न आदि किया जाता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को केंद्रों पर बुला करके उपचार एवं टीकाकरण कराएं। इस मौके पर जिला कायर्क्रम अधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ पीडी विश्वकमार्, सीएचओ उमेश, सुपरवाइजर सुषमा तिवारी, आशा गीता देवी, आंगनबाड़ी कायर्कत्री गायत्री देवी आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने ग्राम गढ़ीवा में चल रहे बीएचएसएनडी सेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut