बीमार पत्नी को अस्पताल में तड़पता छोड भागा पति।

एलाऊ (मैनपुरी) – पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव देवीदासपुर का है। इसी गांव निवासी प्रीति कुमारी की शादी 2018 में राजेश पुत्र कामता प्रसाद निवासी थाना दन्नाहार जिला मैनपुरी के साथ हुई थी। पीड़िता का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति राजेश कुमार,ससुर कामता प्रसाद,सास माया देवी,शेर सिंह,आशु पाल,संध्या मनोरमा,मनोज,प्रदीप आदि ससुरालीजन बार-बार मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं। जिसका मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन था। कुछ दिन पूर्व न्यायालय के माध्यम से समझौता हो गया था। मेरे पति राजेश व ससुराली जन राजी बाजी से मुझे ले गए थे। दो-चार दिन रहने के बाद खाने में मुझे कुछ मिला दिया और मेरे साथ मारपीट की। दो-तीन दिन तक मुझे खाना पीना कुछ नहीं दिया। जिससे मेरी हालत बिगड़ गई और उसके बाद मुझे सैफई अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां पर मेरा ट्यूमर का ऑपरेशन होने के बाद हालत ज्यादा बिगड़ गई। हालत नाजुक देख मेरे पति व ससुराल वाले मुझे वही छोड़कर भाग गए। पीड़िता प्रीति के भाई रिंकू का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। जिसके बाद मुकदमा चला और कुछ दिनों के बाद समझौता हो गया और अपने घर ले गए। उसके कुछ दिनों बाद फिर कहा दहेज लेकर आओ और मारने पीटने की धमकी दी। बीमार भी थी उनका फिरोजाबाद हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ उसके बाद सैफई अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर इलाज के सारे कागज फाड़ दिए और मेरी मम्मी चाची से झगड़ा करके भाग गए। फिर हमने 112 को कॉल किया पुलिस की सहायता से हम लोग अपनी दीदी को जिला अस्पताल मैनपुरी ले आए। हमने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायत पत्र भी दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।