Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबीहड़ क्षेत्र में बसा महोई गांव विकास से कोसों दूर

बीहड़ क्षेत्र में बसा महोई गांव विकास से कोसों दूर

बीहड़ क्षेत्र में बसा महोई गांव विकास से कोसों दूर

सफाई नहीं होने से कीचड़ में निकलने को मजबूर ग्रामीण,

प्रशासन द्वारा अनदेखी करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

माधोगढ़ ( जालौन) :बीहड़ क्षेत्र स्तिथ मध्य प्रदेश बॉर्डर से सटा महोई गाँव आज भी विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है। यहाँ के निवासी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाएँ यहाँ के निवासियों के लिए अभी भी एक सपना ही बनी हुई हैं।सफाई व्यवस्था की अनदेखी और प्रशासन की उदासीनता के चलते माधोगढ़ ब्लॉक के महोई  के ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हाल के दिनों में हुई बारिश के बाद क्षेत्र के कई गाँवों में जलभराव की समस्या बढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों को कीचड़ भरी सड़कों से गुजरना पड़ रहा है।गाँव के मुख्य मार्गों और गलियों में कीचड़ और पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों का निकलना दूभर हो गया है। कई जगहों पर पानी का निकास न होने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि वे कई बार प्रशासन से सफाई और जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है कृष्णकुमारी, प्रभा देवी, फूलकुँअर, सुनीता, हरि सिंह, सुरेन्द्र सिंह नरेंद्र पाल दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गाँव की सड़कें कीचड़ से पट गई हैं। बच्चों और बुजुर्गों को स्कूल और अन्य जरूरी कामों के लिए निकलना मुश्किल हो गया है। यदि जल्द ही सफाई का काम नहीं हुआ, तो बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है।ग्रामीणों ने कि गांव में विजली पानी की समस्या विकराल हैं ,गांव में कोई अंतयेष्टि स्थल न होने से हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं “ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे मजबूरन धरना-प्रदर्शन करेंगे।अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब और कैसे कदम उठाता है, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular