Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर बाइक सवार की मौत।।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर बाइक सवार की मौत।।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर बाइक सवार की मौत।।

जालौन :बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड से होकर घर जा रहे युवक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में बाइक सवार की मौत हुई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी चंद्रभान (40) पुत्र राधेरमन किसी काम के चलते बुधवार को माधौगढ़ गया था। रात में वापस लौटते समय वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर जब वह बाइक लेकर पहुंचा तो किमी संख्या 206 पर मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर कंटीले तारों में उलझ गई और वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह जब कुछ लोग वहां से निकले तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मृतक का ऊनी कैप तारों में उलझा मिला। साथ ही वहां पड़े बोल्डरों के पास क्षतिग्रस्त बाइक मिली। पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही भाई बृजमोहन समेत गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही चंद्रभान की मौत ही सूचना पत्नी को मिली तो पत्नी शोभा देवी रो रोकर बेहाल हो गई। मां सावित्री देवी भी गमगीन हो गईं। बता दें, मृतक के 3 पुत्रियां चांदनी (17), दीपक (12), मेघा (5) गुड़िया (2 माह) है। इस बाबत सीओ रामसिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular