Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आए दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएं

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आए दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएं

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आए दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएं

दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना कुठौंद थानाध्यक्ष ने पुलिस बल भेजा मौके पर

कुठौंद (जालौन )थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर हादसा हो गया। खड़े़ ट्रक में पीछे से डी सी एम ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे डी सी एम का चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी में बताया गया की बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 223 पर आज प्रातः एक ट्रक खराब हो गया जिसे चालक द्वारा ठीक किया जा रहा था ! तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डी सी एम ने टक्कर मार दी जो ट्रक खराब था !उसका नंबर GJ 0 4 N K 4683 बताया जा रहा है वही डी सी एम का नंबर UP 75 B 97 19 बताया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी की डी सी एम के पल भर में परखच्चे उड़ गए। जिसमें डीसीएम का चालक सौरभ कुमार पुत्र जिलेदार सिंह निवासी नगला बरी थाना बसरेहर जिला इटावा घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना कुठौंद पुलिस ने डी सी एम में फंसे घायल चालक को निकलवाया तथा एंबुलेंस की सहायता से उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां उसकी हालत को चिंता जनक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया है !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular