Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा को भारी जनसमर्थन, कई...

बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा को भारी जनसमर्थन, कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा को भारी जनसमर्थन, कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

बुंदेलखंड में खनन संपदा से प्राप्त धन बुंदेलखंड के बाहर दूसरे क्षेत्र के विकास कार्यों में किया जा रहा खर्च राजा बुंदेला

*ब्लॉक के प्रधानों ने यात्रा मैं शामिल होकर समर्थन पत्र दिए।

कुठौंद (जालौन) बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा को लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रसिद्ध फिल्मकार राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही दूसरे चरण की गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा बुधवार को कुठौंद पहुंची। यहाँ जय दुर्गे रिसॉर्ट में किसानों से बातचीत की गई। गुरुवार को यात्रा शंकरपुर से शुरू होकर कुठौंद पहुंची, जहाँ राजा बुंदेला ने सैकड़ों लोगों को रैली के माध्यम से संबोधित किया। इसके बाद यात्रा मदनेपुर, मदारीपुर, हदरुख होते हुए जालौन पहुंची।यात्रा के दौरान, शिक्षक नेता अशोक राठौर, यात्रा के संयोजक डॉक्टर आश्रय सिंह, शिवम चौहान और दीपक पांडे ने भी लोगों को संबोधित कर जागरूक किया।इस यात्रा के माध्यम से बुंदेलखंड के विभिन्न गांवों में लोगों को क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास और विकास से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है। राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड की वन संपदा और खनिज से प्राप्त धन का उपयोग इस क्षेत्र के बाहर किया जा रहा है, जिससे यहाँ के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता है।यात्रा में कई महत्वपूर्ण लोग और स्थानीय निवासी शामिल होकर समर्थन दे रहे हैं। कुठौंद में इस यात्रा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामू द्विवेदी, शंकरपुर प्रधान प्रतिनिधि मनीष, कुठौंद प्रधान नरेंद्र महंत, पूजा शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेश गुप्ता, रामअसरे, अमित गुप्ता शंकरपुर प्रधान मनीष शुक्ला अनिल पाल बंशु नीतू दुबे मदारीपुर प्रधान प्रतिनिधि भारत सिहं सहित बुंदेलखंडी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular