Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबुंदेलखंड में अनुकरणीय पहल, जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत बेड़री में...

बुंदेलखंड में अनुकरणीय पहल, जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत बेड़री में किसान नेता राम विशाल शर्मा एवं उनके पुत्र सरपंच संदीप शर्मा द्वारा विकास कार्य, जनता की जन समस्याओं का किया जा रहा निराकरण

बुंदेलखंड में अनुकरणीय पहल, जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत बेड़री में किसान नेता राम विशाल शर्मा एवं उनके पुत्र सरपंच संदीप शर्मा द्वारा विकास कार्य, जनता की जन समस्याओं का किया जा रहा निराकरण

ग्राम पंचायत बेड़री देवगांव में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान गरीबों असहायो की मदद ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था, बेसहारों को दिए गर्म वस्त्र

बुंदेलखंड में प्रभावशाली व्यक्तित्व किसानों एवं गरीबों के साथ संघर्ष करते आ रहे रामविशाल शर्मा एवं उनके पुत्र ग्राम पंचायत बेड़री के सरपंच संदीप शर्मा द्वारा जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत बेड़री से वृक्षारोपण एवं स्वच्छता का अभियान चलाकर युवाओं में नई चेतना दी है l ग्राम पंचायत बेड़री में विकास कार्य हो रहे हैं । अब उनके द्वारा वृक्षारोपण और स्वच्छता का आगाज भी किया गया है l इसके पहले गांव गांव में उनके द्वारा गरीब असहाय लोगों की मदद करके निराश्रित बच्चों के लिए स्कूल चलो अभियान भी चला गया था l जिस कार्य की प्रशंसा शासन एवं प्रशासन द्वारा की गई थी I ग्राम बेड़री और देवगांव में करोड़ों के विकास कार्य किए जा रहे हैं, किसानों और गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है l इतना ही नहीं रामविशाल शर्मा एवं उनके पुत्र सरपंच संदीप शर्मा ग्राम बेड़री और देवगांव में गरीबों व किसानों के बीच रहकर जन समस्याएं सुन रहे हैं, हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन कर लोगों से मिल रहे हैं l ग्राम पंचायत बेड़री के सरपंच संदीप शर्मा द्वारा प्राचीन धरोहरों मंदिरों में पहुंचकर ईश्वर आराधना के साथ वृद्धजनों एवं जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं l ग्राम बेड़री और देवगांव से रामविशाल शर्मा के साथ क्षेत्र का युवा कदम से कदम मिलाकर वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान में जुट गऐ है l किसान नेता रामविशाल शर्मा और उनके पुत्र सरपंच संदीप शर्मा द्वारा लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई हैं । बेसहारों का सहारा बनकर उनके द्वारा वस्त्र भी उपलब्ध कराए गए हैं। राहगीरों का सहारा बनकर मदद भी गई । क्षेत्र में उनका जबरदस्त प्रभाव है । रामविशाल शर्मा स्वयं ग्राम पंचायत गंज के सरपंच रहे, उनका क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है। उनके पिता ग्राम पंचायत खैरी और पहाड़ी हीरा जू के सरपंच रहे साथ ही रामविशाल शर्मा के भाई सीताराम शर्मा ग्राम पंचायत बेड़री के सरपंच रहे। वर्तमान में रामविशाल शर्मा के पुत्र संदीप शर्मा ग्राम पंचायत बेड़री के सरपंच है । उन्होंने कहा कि जनसेवा में जीवन समर्पित है, जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular