बुढ़वा मंगल पर सजा दरबार:सुबह से बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे भक्त।।


रामपुरा(जालौन):नगर में बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर संकट मोचन हनुमान मंदिर व दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में मंगलवार की सुबह से ही मंगल आरती होने के बाद से भक्तो की भारी भीड़ बाबा के दर्शन करने मंदिरों में पहुंची।
सुबह से मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे भक्त
नगर के प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल के दिन सुबह से बाबा के दर्शन करने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। यहां पर सुबह से आरती के बाद ही दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया। भीड़ को संभालने के लिए महिला और पुरुष भक्तों की अलग-अलग लाइनें देखने को मिली।संकट मोचन दरबार में हुए जवाबी कीर्तन।
यहां पर काफी संख्या में महिलाएं बाबा के दर्शन करने पहुंचती है। जिसके मद्देनजर महिला पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।अराजक तत्वों के लिए पुरुष स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई जिससे छेड़खानी,पर्स या चेन छिनैती न कर सके।