Homeजालौनबैठक में लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों के कसे पेंच

बैठक में लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों के कसे पेंच

👉बैठक में लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों के कसे पेंच

कालपी ( जालौन) शुक्रवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारियों तथा लेखपालों की मासिक बैठक संपन्न हुई इस दौरान शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जल्द निपटाने की रणनीति तैयार की गई। तहसीलदार बलराम गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से मृतकों की भूमि के अभिलेखों में विरासत दर्ज करके बारसालों को जल्द खतौनी घर-घर में वितरित की जाए।

आगामी विधानसभा चुनाव के निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण का काम चलना है। दिसंबर 21 में जो भी बीएलओ या पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं या गंभीर रूप से बीमार है उनके स्थान पर कुशल बीएलओ को चिन्हित करके तैनाती की रूपरेखा तैयार की गई। किसान सम्मान निधि योजना के डाटा सत्यापन के दौरान 1200 इनवेलिड आधार पाए गए हैं 460 से अधिक इनवेलिड आधारों का दुरुस्त करा दिया गया है। शेष बचे इनवेलिड आधारों को जल्द सही करने के निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार राजेश पाल ,रामदत्त, हरेंद्र सिंह ,मुन्ना सिंह चौहान, विद्यासागर ,सखावत हुसैन, शशांक कुमार विश्वकर्मा समिति राजस्व कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular